जेएनवीयू की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जेएनवीयू की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं इसके अधीनस्थ जोधपुर,फलोदी, पाली,जालोर,बाड़मेर,बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो.जीएस शेखावत ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष,बीए(ऑनर्स)अंतिम वर्ष, बीकॉम,बीबीए,बीएससी,बीएससी (गृह विज्ञान) और बीसीए अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार विस्तृत समय सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। परीक्षाओं के प्रवेश पत्र नियत समय पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। केवल उन्हीं विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे,जिन्होंने समय पर पूरक परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करवा कर ऑनलाइन सत्यापित करवाई है।
