जेआईए ने रिको इकाई प्रभारी को बताई उद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत समस्या

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जेआईए ने रिको इकाई प्रभारी को बताई उद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत समस्या। जोधपुर के समस्त औद्योगिक क्षेत्रो की आधारभूत समस्याओं हेतु जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जोधपुर रिको के इकाई प्रभारी से मिला और उन्हे उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया।

इसे भी पढ़िए – मारवाड़ ऑडिटोरियम में जनसुनवाई फरियादी पहुंंचे बताई पीड़ा

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग लोहिया ने कहा कि रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई के अभाव में काफी नाले चौक हो गये हैं जिससे पानी सड़कों पर इकट्ठा हो रहा है, रिको द्वारा सफाई कार्य की सुचारु मोनिटरिंग के लिए ठेकेदार को भुगतान करने से पहले उस क्षेत्र के चार उद्यमियों से अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाया जाए। ताकि औद्योगिक एरियों में सफाई व्यवस्था सूचारू रूप से हो सके।

रिको द्वारा कराए जाने वाले सड़क, नालों व अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व साथ ही सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग लाइन व नालों के बीच सीमेंट की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की भी मांग की। उन्होंने जोधपुर में औद्योगिक क्षेत्र बासनी प्रथम एवं द्वितीय चरण औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया प्रथम व द्वितीय चरण एवं हस्तान्तरित औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर में रीको द्वारा निर्मित नालियों को चिन्हित कर आवश्यक मरम्मत करवा कर स्टोन पटटी से ढकने की मांग की।

एसोसिएशन के सचिव सोनू भार्गव ने कहा कि आमजन की सुविधा हेतु रीको औद्योगिक क्षेत्र बासनी प्रथम एवं द्वितीय चरण सांगरिया एवं हस्तान्तरित क्षेत्रां में मुख्य स्ट्रीट लाईटों में सोडियम बल्ब के स्थान पर एलईडी हाई मार्क्स लाईट लगवाने का सुझाव दिया, ताकि रात के समय अवैध गतिविधियों एवं चोरियों पर भी अंकूश लग सके।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें मरम्मत के अभाव में काफी क्षतिगस्त हो गई हैं जिस कारण उद्यमियों एवं आमजन व श्रमिकों को काफी परेशनियों का समाना करना पडता है। रिको द्वारा शीघ्र ही इन सड़को का मरम्मत कार्य करवाया जाये। रीको लिमिटेड जोधपुर के इकाई प्रभारी ने एसोसिएशन द्वारा दिए गए सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों अनुरूप कार्य शीघ्र अतिशीघ्र किये जायेगें। जेआईए के इस प्रतिनिधि मण्डल में कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल,अभिनव परिहार,विनोद परिहार सहित उद्यमी उपस्थित थे।