Doordrishti News Logo

सूने मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

चोरों ने वीर तेजाजी मंदिर को भी बनाया निशाना

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सूने मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी। शहर के सूरसागर स्थित रावटी पैलेस के पास में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और 60 हजार की नगदी चोरी कर ली। सालोड़ी गांव मेें आए वीर तेजाजी मंदिर को भी चोरों ने नहीं बक्सा,वहां से जो मिला वह ले गए। दोनों घटनाओं में सूरसागर और राजीव गांधी नगर पुलिस अब जांच में जुटी है। फिलहाल चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि मूलत: जैसलमेर जिले के म्याजलार स्थित के रला हाल रावटी पैलेस सूरसागर में रहने वाले स्वरूप सिंह पुत्र इंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मकान 24 जनवरी की रात को सूना था। तकरीबन 10-11 बजे के बीच में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से बक्सों और अलमारी से सामान बिखेर कर सोने चांदी के आभूषण चोरी किए। चोरी हुए आभूषण के संबंध में ब्यौरा बाद में दिया जाएगा। वहीं घर में रखी 60 हजार की नगदी भी चोरी हुई है।

शादी वाले घर से 90 लाख की चोरी

इधर राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सालोड़ी गांव में वीर तेजाजी का मंदिर है। 25-26 जनवरी रात को चोरों ने मंदिर के ताले तोडक़र प्रवेश किया और दानपेटी से रुपए चोरी करने के साथ 15 किलो देशी घी के टीन, टेप रिकार्डर,मशीन एवं एलईडी आदि चोरी कर ले गए। मामले में भैराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई।