घर की अलमारी से पांच लाख के जेवरात चोरी
- घरेलु नौकरानियों पर जताया संदेह
- केस दर्ज
जोधपुर, शहर के बासनी मधुबन के निकट संगम नगर में एक घर की अलमारी से पांच लाख के जेवर चोरी हो गए। काफी दिनों तक पीडि़त ने अपने स्तर पर तलाश के साथ घर में काम पर आने वाली नौकरारियों से भी पड़ताल की। मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब पीडि़त ने भगत की कोठी थाने में गहने चुराने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मधुबन के पास के संगम नगर में रहने वाले रोहित वधावन पुत्र विमल कुमार ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता ने 20 मई को घर की अलमारी के चेक किया तो पता लगा कि उसमें दो रखे दो गले के हार सेट, कानों को दो सेट गायब है। उन्होंने अपने स्तर पर जेवर चोरी का पता लगाने का प्रयास करने के साथ घर में काम पर आने वाली तीन चार महिलाओं से भी बात की। मगर घरेलु नौकरानियों से जेवर चोरी करने से इंकार कर दिया। जेवर का पता नहीं चलने पर वह गुरूवार को भगत की कोठी थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews