जेडीए ने मुख्य रिंग रोड़ पर अवैध निर्माण कार्य को करवाया बंद

जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सोमवार को मुख्य रिंग रोड़ पर हरित पट्टी व कृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया, साथ ही पाल में अवैध औद्योगिक ईकाई पर कार्यवाही करते हुए ग्राम डिगाड़ी में अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाया गया।

प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के निर्देशानुसार डीपीएस सर्कल के आगे मुख्य रिंग रोड का मौका निरीक्षण के दौरान डीपीएस सर्कल के आगे चौधरी स्टोन आर्ट के पास, जोधपुर नर्सरी के सामने मुख्य रिंग रोड़ पर हरित पट्टी व कृषि भूमि पर लगभग 30 गुणा 40 फीट में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण को बंद करवा कर औजारों को जब्त किया गया।

जेडीए ने मुख्य रिंग रोड़ पर अवैध निर्माण कार्य को करवाया बंद

इसी प्रकार ग्राम पाल खसरा संख्या 85/2, 85/3, 85/4, 85/5 जैसलमेर बाईपास रोड डालीबाई मंदिर सर्कल से पहले कृषि भूमि पर स्टोन कटर लगाकर पत्थर काटने का अवैध रूप से औद्योगिक कार्य संचालित किया जा रहा था। मौके पर अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि बिना स्वीकृति एवं कृषि भूमि पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए किसी प्रकार का व्यवसायिक गतिविधि का संचालन नहीं करें।

प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया एवं प्राधिकृत अधिकारी पूर्व राकेश जैन के निर्देशानुसार ग्राम डिगाड़ी का मौका निरीक्षण किया गया जहां खसरा संख्या 148 की माट व खसरा संख्या 149 के 30 फीट मार्ग के अन्तिम छोर पर पत्थर की छीणें लगाकर अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण का पटवारी डिगाड़ी एवं जेडीए की संयुक्त टीम द्वारा सीमांकन एव चिन्हिकृत करते हुए अतिक्रमण हटाया और अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में दुबारा किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।

कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू, प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत, कनिष्ठ अभियन्ता दक्षिण प्रशान्त पुरोहित, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक पूर्व अर्जुन सिंह, पटवारी पूर्व सुनील प्रसाद, राजस्व पटवारी ग्राम डिगाड़ी राहुल कुमार मय मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews