जोधपुर, उच्च न्यायालय द्वारा डीबी सिविल अवमानना याचिक के अन्तर्गत पारित निर्देशों की पालना में जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सांगरिया फांटा से मुख्य सालावास रोड तक सड़क में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। मुख्य प्रवर्तन निरीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सांगरिया फांटा से मुख्य सालावास रोड का मौका निरीक्षण किया गया। अतिक्रमियों द्वारा साईन बोर्ड, टेबलें कुर्सीयां, चाय के केबिन, मशीनें, टेबलें, काउण्टर, टायर पंचर के औजारों, डेकोर समान, स्टोक स्टेण्ड़, सब्जी के ठेले, लोहे का स्टैण्ड़, ग्लास, नाश्ते के ठेले, सेनेट्री पाईप, लोहे के चौखटे व दरवाजें आदि से सड़क सीमा एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए थे। उक्त अतिक्रमणों को हटाकर सड़क सीमा एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार ग्राम करवड़ का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम करवड़ में बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए तथा बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के खसरा संख्या 425, 425/1, 425/2 में लगभग 50 बीघा भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी व अवैध चारदीवारी निर्माण कार्य, खसरा संख्या 426/1 में अवैध आवासीय कॉलोनी काटते हुए 200 फीट सड़क में अनाधिकृत निर्माण तथा संवित धाम के पीछे ग्राम दईजर के खसरा संख्या में लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी काट निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया।
मौका निरीक्षण कार्यवाही करते हुए विभिन्न अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माणों को बंद करवाते हुए सख्त हिदायत दी गई कि जेडीए की स्वीकृति के बिना किसी प्रकार की अवैध कॉलोनी अथवा अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य नहीं करें अन्यथा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, महेन्द्र भार्गव, करनाराम जाट मौजूद थे।