शहर विधायक की कार का काटा चालान, मोबाइल मजिस्ट्रेट से बोलचाल
गाड़ी पर लगी थी एमएलए की नेम प्लेट
जोधपुर, शहर में चलने वाले कई वाहनों पर लोगों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए गाडिय़ों पर नियम विरूद्ध नेम प्लेटें लगा रखी हैं। जिसमें एमएलए से लेकर कई दूसरे जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शहर मेें गुरूवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट की तरफ से चालान बनाने का अभियान सा छेड़ दिया गया।
मेडिकल कॉलेज रोड से निकल रही शहर विधायक मनीषा पंवार की कार भी मोबाइल मजिस्ट्रेट द्वारा चालान बनाए जाने पर एकबारगी वहां पर हंगामा हुआ। मगर आखिरकार चालान काट ही दिया गया। कार पर मनीषा पंवार ने नेम प्लेट लगा रखी थी। जानकारी के अनुसार शहर विधायक मनीषा पंवार दोपहर में मेडिकल कॉलेज रोड से निकल रही थी। तब मोबाइल मजिस्ट्रेट ने उनकी कार को रूकवाया और कार पर लगी नेम प्लेट को लेकर आपत्ति जताई। इस पर हल्की बोलचाल हो गई। बाद में मोबाइल मजिस्ट्रेट टीम ने उनकी कार का चालान बना दिया। नेम प्लेट एमएलए लगी होने पर 5 सौ रूपयों का चालान काटा गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews