जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर अवैध, अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। दस्ते द्वारा आज भी ग्राम कालीजाल के विभिन्न खसरों की सरकारी भूमि एवं सडक़ मार्गाधिकार पर किए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया। मौके पर अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय अतिक्रर्मियों द्वारा विरोध जताने पर उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत द्वारा समझाइश कर सरकारी भूमि एवं सडक़ मार्गाधिकार पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।जेडीए सचिव हरभान मीणा के आदेशानुसार अतिक्रमण
निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम कालीजाल के खसरा संख्या 10, 10/1, 12, 57, 157, 475, 11 एवं 58 की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही जारी रही। उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के निर्देशन में दस्ते द्वारा खसरा संख्या 157 व 158 में अनाधिकृत रूप से बाड़े व धोरापाली आदि बनाकर किए गए विभिन्न अवैध अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा निरन्तर अनाधिकृत एवं अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस जाब्ता लूणी थाना, तहसीलदार दक्षिण, तहसीलदार लूणी, नायब तहसीलदार झंवर, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षण दक्षिण, उत्तर, पटवारी दक्षिण, पटवारी कालीजाल सहित अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।