जेडीए कनिष्ठ अभियंता की कार का शीशा फोड़कर बैग उड़ाया
- प्रधान डाकघर रेलवे स्टेशन के पास की घटना
- बैग में थे जेडीए के दस्तावेज फाइल्स
जोधपुर,जेडीए कनिष्ठ अभियंता की कार का शीशा फोड़कर बैग उड़ाया। शहर के प्रधान डाकघर रेलवे स्टेशन के पास में जेडीए के कनिष्ट अभियंता की कार का शीशा फोडक़र शातिर बैग उड़ा ले गया। बैग में जेडीए से संबंधित दस्तावेज,फाइल्स के साथ जरूरी फोटो कापियां थी। इस बारे में उदयमंदिर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के साथ सोशल मीडिया पर भी रखें निगरानी -अर्पणा यू
जेडीए के कनिष्ठ अभियंता विशाल राजपुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे 3 अप्रेल की सुबह जेडीए आने के बाद हस्ताक्षर कर निजी कार्य से मुुख्य डाकघर रेलवे स्टेशन आए थे। यहां पर पौने दस बजे पहुंचे और फिर 10.10 वापिस डाकघर से बाहर आए तो पता लगा कि उनकी कार के बाएं तरफ का शीशा टूटा हुआ था। अज्ञात कार में रखा बैग चुरा ले गया। बैग में जेडीए से संंबंधित दस्तावेज,फाइल्स एवं जरूरी फोटो कापियां थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से शातिर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews