भैरव नाला निर्माण के लिए जेडीए ने जारी की निविदा
जोधपुर, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत जोधपुर शहर की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भैरव नाला (शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी तक) नया नाला निर्माण के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नाले के एलाईनमेंन्ट के लिए सर्वे कार्य जेडीए स्तर पर गठित कमेटी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि कन्सलटेन्ट द्वारा प्रस्तुत डीपीआर अनुसार नाले की कुल लम्बाई लगभग 13.102 किलोमीटर है, जिसमें से 6.052 किमी बन्द नाला का निर्माण किया जायेगा जिसमें सड़क चौड़ाई 25 फिट से कम है, जिसके लिए भूमि अवाप्ति नहीं करनी पड़ेगी तथा 7.05 किमी खुले नाले का निर्माण किया जायेगा जिसमें सड़क चौड़ाई 60 फिट से अधिक है। जिस पर लगभग 141.20 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत उक्त नाला निर्माण का काम आरयूआईडीपी द्वारा किया जाना है। जिसके सम्बन्ध में प्रोजेक्ट निदेशक आरयूआईडीपी जोधपुर हेमंत शर्मा को उक्त डीपीआर की प्रति उपलब्ध करा दी गई है।
परियोजना के लाभ एंव कार्य क्षेत्र
जेडीए आयुक्त डॉ यादव ने बताया कि जोधपुर शहर में बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन हो जाती है। चौपासनी, पाल रोड आदि क्षेत्र का समस्त बरसाती पानी भैरवनाला से शोभावतों की ढाणी पंहुंचता है। जहां से आगे नाला नही बना होने के कारण अत्याधिक जल भराव की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। बरसाती पानी को जोजरी नदी तक निकासी के लिए पूर्ण भैरव नाला बनाया जाना है जो राजस्व तनावडा पाल गांव, धीनाणो की ढाणी, सालावास से होते हुए जोजरी नदी में मिलाया जाना है। कार्य की कुल लम्बाई लगभग 13.102 किलोमीटर तथा अनुमानित निर्माण लागत 141.20 करोड़ व्यय होने अनुमान है। भैरवनाला पूर्ण निर्माण होने के पश्चात् शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में जलभराव की स्थिती से निजात मिलेगी तथा पानी की पूर्ण निकासी सुनिश्चित होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews