Doordrishti News Logo

जेडीए ने ग्राम आंगणवा में अवैध निर्माण किए ध्वस्त

जोधपुर,आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार प्राधिकरण उपायुक्तगण द्वारा अपने-अपने जोन में नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनियों,पार्किंग, बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा जोन उत्तर ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 74 में जेडीए भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

जेडीए ने ग्राम आंगणवा में अवैध निर्माण किए ध्वस्त

उपायुक्त उत्तर चंचल वर्मा के निर्देशानुसार ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 74 का मौका निरीक्षण में जेडीए भूमि पर लगभग 40 गुणा 60 फीट में 5 फीट ऊंचा हत्था बनाकर एवं सड़क पर पत्थर व बजरी डालकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। इसी तरह लगभग 25 गुणा 50 फीट में चारदिवारी व मकान का निर्माण कार्य एवं खसरे में अन्य भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगभग 25 गुणा 50 फीट के दो भूखण्डों पर प्लिन्थ लेवल तक निर्माण कार्य पाया गया।

उक्त अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाकर निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त किया गया और अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में जेडीए की भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें एवं न ही किसी अन्य को करने दें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: