जयनारायण व्यास टॉउन हॉल का होगा जिर्णोद्धार
जोधपुर विकास प्राधिकरण होगी कार्यकारी ऐजेंसी
जोधपुर, जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) का जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11.50 करोड़ रुपए के प्रावधान को स्वीकृति दी गई है। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण को इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्य की डीपीआर बनाने की निविदा आमंत्रित कर कार्य आदेश दिया जा चुका है तथा कंसल्टेंट द्वारा बनाई गई डीपीआर का प्रस्तुतीकरण राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के भवन में दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कंसलटेंट डीपीआर को अंतिम रूप दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 21 की बजट घोषणा में जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा जोधपुर विकास प्राधिकरण की कंसल्टेंसी के माध्यम से जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11.50 करोड़ रुपए का संशोधित प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को अनुमोदन के लिए भेजा गया था जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही टॉउन के जिर्णोद्धार के लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews