जन मन का कल्याणकारी बजट- बोराणा
-मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट की राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने की सराहना
जोधपुर,राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में पेश किए बजट को जन-मन का कल्याणकारी बजट बताते हुए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने कहा कि राजस्थान का ऐसा शानदार और विकासोन्मुखी बजट अशोक गहलोत जैसा मनानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत जननायक ही कर सकता है।
यह भी देखें- वारदात का एक और मुल्जिम गिरफ्तार,फायर करने में था शरीक
बजट समाप्ति के पश्चात बोराणा ने जयपुर में विधानसभा कक्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। बोराणा ने कहा है कि इस बजट से जहां एक ओर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली को नये पंख लगेंगे वहीं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। साथ ही नौकरियों में कार्यरत कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षात्मक अभेद्य कवच प्रदान किया गया है।
इसे भी देखिए- दो महिने से नहीं खुली चोरी,ग्रामीणों का दो घंटे तक रास्ता जाम
बोराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट में विश्व के महान नेताओं की परिकल्पना को आधार बनाकर जीवमात्र की सुरक्षा व कल्याण का जो संकल्प दर्शाया है वह निश्चित रूप से आम जन को हर्षित व गर्वित करने वाला है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा,कृषि, उद्योग व आधारभूत ढांचे के विकास को जहां बजट में नई ऊँचाईयां दी गयी हैं वहीं महंगाई के इस जमाने में महिलाओं सहित आम आदमी को राहत से सराबोर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जोधपुर हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू
उन्होने कहा कि मेला प्राधिकरण को भी पहली बार अलग से 35 करोड़ की राशि दी गयी है। राज्य की कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने एवं लोक कलाओं के संरक्षण हेतु 100 करोड़ रुपये का अलग से बजट आबंटित किया है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews