जम्मूतवी-जैसलमेर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा
जोधपुर,उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर सहारनपुर यार्ड में ब्रिज संख्या 221 पर आरसीसी बॉक्स एवं स्लैब डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 14646,जम्मूतवी-जैसलमेर ट्रेन जो 20 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जगाधरी वर्कशॉप,यमुनानगर जगाधरी,सहारनपुर,देवबन्द, मुजफ्फरपुर,खतौली,सकोती तांडा, मेरठ कैंट,मेरठ सिटी,मोदीनगर, मुरादनगर,नया गाजियाबाद एवं गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पानीपत होकर संचालित होगी।
ये भी पढ़ें- एक ही दिन में पकड़े 826 बेटिकट यात्रियों से वसूले पौने पांच लाख रुपए
जोधपुर-वारणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में बढाया 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 11मई को तथा वाराणसी सिटी से 12 मई को 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews