jaisalmer-will-be-directly-connected-to-sabarmati-via-jalore-via-rail-service-from-tomorrow

जैसलमेर रेल सेवा के जरिए कल से जालोर के रास्ते सीधे साबरमती से जुड़ेगा

  • दो ट्रेनों के विलय के बाद साबरमती-जैसलमेर रेल सेवा आज से
  • जातरुओं के साथ-साथ सैलानियों को भी मिलेगी सुविधा

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे का सीमांत जैसलमेर सोमवार से रेल सेवा के जरिए जालोर,भीलड़ी और पाटन के रास्ते सीधा अहमदाबाद के साबरमती से जुड़ जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर- जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस और साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवाओं का विलय कर दिया है जो रविवार से प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि इस विलय से आम यात्रियों के साथ रामदेवरा जाने वाले जातरुओं और जैसलमेर भ्रमण पर जाने वाले सैलानियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस परिवर्तन के अंतर्गत दोनों दिशाओं की ओर से ट्रेन के संचालन समय और स्टेशनों पर ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल सेवा 14810/14809 के रेल सेवा 14804/14803 में विलय के पश्चात ट्रेन नंम्बर 14804 रविवार से रात्रि पौने दस बजे रवाना होकर सोमवार सुबह छह बजकर पांच मिनट पर जोधपुर और दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जैसलमेर पहुंच जाएगी।

इसी तरह ट्रेन नम्बर 14803 जैसलमेर से सोमवार से दोपहर तीन बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि नौ बजकर दस मिनट पर जोधपुर और अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे साबरमती पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर है ठहराव

गौरतलब है कि जैसलमेर से साबरमती आवागमन में ट्रेन पोकरण, रामदेवरा,फलोदी,ओसियां,राइका बाग,भगत की कोठी,लूणी,समदड़ी, मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा,भीलड़ी,पाटन और मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

सत्रह डिब्बों की है ट्रेन

जैलसमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस कुल 17 डिब्बों की ट्रेन है। इसमें दो एसएलआर,चार सामान्य कोच,सात स्लीपर,चार थ्री टायर एसी व एक सेकंड एसी कोच शामिल है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews