जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चल रही है
अजमेर-मदार के मध्य ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर,जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चल रही है। अजमेर मण्डल के अजमेर-मदार स्टेशनों के मध्य मदार होम सिगनल के पास गाडी संख्या 12548,साबरमती- आगराकैंट ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़िए- साबरमती-आगराकैन्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,यात्री सुरक्षित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त ट्रेन मार्ग परिवर्तन होकर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (DFC) से संचालित की जायेगी।गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस जो सोमवार को जैसलमेर से चली है वह DFC रूट पर बांगड़ग्राम में प्रवेश कर फुलेरा से निकलते हुए काठगोदाम जायेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन अजमेर-किशनगढ-नरैना स्टेशन होकर नहीं जायेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं ttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews