साबरमती-आगराकैन्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,यात्री सुरक्षित

अजमेर,साबरमती-आगराकैन्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,यात्री सुरक्षित।अजमेर के मदार स्टेशन के पास साबरमती- आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच सोमवार सुबह पटरी से उतर गए। हादसा सुबह हुआ जब यात्री सो रहे थे। जोर की आवाज से यात्री घबरा कर उठे और ट्रेन में चीख पुकार मच गई।

इसे भी पढ़ें- घर की सीढिय़ों से गिरे व्यक्ति की अस्पताल में मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन की गति से धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सामने खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई और सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए।

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए- बीस साल पहले ट्रक में जिंदा जले दो व्यक्ति,अब पता लगा उनकी हत्या की गई

हादसे होने का मुख्य कारण क्या रहा इसका पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर है जो रेस्क्यू में जुटी हुई है और हादसे के कारण की जांच में जुट गई है।
हादसे के बाद इस लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews