jain-knowledge-competitive-written-exam-on-11-september

जैन ज्ञान प्रतियोगी लिखित परीक्षा 11सितंबर को

फार्म व पुस्तक का प्रवीण ऋषि मसा ने किया विमोचन

जोधपुर,महावीर युवा संघ द्वारा 18वीं जैन ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा रविवार, 11 सितम्बर को अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल होने जा रही है, जिसके पुस्तक का विमोचन श्रमण संघ के उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि मसा द्वारा रविवार को ओसवाल कम्यूनिटी हॉल में किया गया। पिछले 17 वर्षों से आयोजित की जा रही इस परीक्षा में लगभग 2100 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

संघ अध्यक्ष निलेश पगारिया ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे तथा 35 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को निश्चित उपहार दिए जाएँगे जिसके प्रयोजक अशोक पगारिया परिवार है। संघ सचिव जितेन्द्र देशरला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक मैसर्स मोदी कमोडिटी त्था प्रतियोगिता प्रयोजक सिद्धार्थ मेटल्स,अमर पदम ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड,दर्शन ड्रीम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं बच्छराज ट्रेडिंग कॉर्परेशन प्राइवेट लिमिटेड हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक जैन बंधु प्रतियोगिता फ़ार्म व पुस्तक ओसवाल कम्यूनिटी सेंटर तारघर से प्रप्त कर सकते हैं।

संघ के वरिष्ठ सदस्य उमेदराज जैन, राजेश कर्णावट,शांतिचंद लोढ़ा,मनीष लोढ़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रथम 15 प्रतिभागियों को 25 सितंबर को होने वाले स्नेह मिलन की संध्या को मेघा क्विज शो में जाने का मौका प्राप्त होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews