• जेलों की सुरक्षा में लापरवाही
  • जेल महानिदेशक ने जारी किए आदेश
  • जोधपुर के फलोदी उप कारागार के दो डिप्ट जेलर हुए सस्पेंड
  • सीकर का जेलर भी सस्पेंड

जोधपुर, राजस्थान की जेलों में चलाए ऑपरेशन फ्लश आउट की गतिविधियों में जेलों की सुरक्षा में कोताही बरते जाने पर जेल महानिदेशक ने सीकर के नीमकाथाना उपकारागाह के जेलर और जोधपुर के फलोदी उप कारागार के दो डिप्टी जेलरों को निलंबित किए जाने के आदेश जारी किए है।

केंद्रीय जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य की जेलों में 21 नवंबर 20 से ऑपरेशन फ्लश आउट जेल महानिदेशक राजीव दासौत के दिशा निर्देशानुसार चलाया गया। 31 मार्च 21 तक चलाए इस फ्लश आउट में जेलरों व डिप्टी जेलरों की भूमिका संदिग्ध मिली थी। इस पर जेल महानिदेशक दासौत ने एक आदेश जारी कर सीकर के नीमकाथाना उपकारागाह के जेलर राजूराम एवं जोधपुर के फलोदी उपकारागाह के डिप्टी जेलर सत्येंद्र एवं विक्रमसिंह को निलंबित कर दिया।

जेल अधीक्षक शर्मा ने बताया कि अब तक ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत जेलों में 11 हजार 863 बार तलाशी ली गई। जिनमें 137 मोबाइल, 90 सिम कार्ड, 33 चार्जर, 22 इयर फोन एवं 19 डेटा केबल के साथ ही अवांछनीय सामग्री अफीम, डोडा, गांजा के साथ तंबाकू उत्पाद आदि बरामद किए गए।

जेल महानिदेशक के निर्देश पर नीमकाथाना सीकर उप कारागार में शुक्रवार को तलाशी ली गई। तब लंगर से दो मोाबइल जब्त किए गए। सिरोही उप कारागार में 41 ग्राम अफीम, एक ब्लूट्रूथ डिवाइस एवं 1 सिम बरामद की गई।