जेल व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए सुधार के निर्देश

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  • केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का मासिक निरीक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जेल व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए सुधार के निर्देश। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान माह मई के अनुसार अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जोधपुर जिला) पूरण कुमार शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला डॉ.मनीष हरजाई ने गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह,जोधपुर का मासिक निरीक्षण किया।

अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा जेल में बंदियों के लिए बनाए जाने वाले खाने की गुणवत्ता,रसोई घर,जेल अस्पताल,साफ-सफाई एवं जेल विधिक सहायता क्लिनिक इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा जेल अस्पताल में स्टॉफ की कमी को सुधारने के निर्देश दिये।

वा वितरण केन्द्रों एवं भण्डार गृह का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह प्रदीप लखावत,जेलर हनवंत सिंह,चीफ एलएडीसी प्रमेन्द्र पुरी एवं निजी सहायक आनंद जोशी उपस्थित थे।