अभय कमांड सेंटर की तीसरी आंख से ढूंढ निकाला खोया बैग

मेहरानगढ़ से लौटते गिरा था बैग -बैग में मोबाइल,जरूरी दस्तावेज शामिल

जोधपुर,अभय कमांड सेंटर की तीसरी आंख से ढूंढ निकाला खोया बैग।मेहरानगढ़ घूम कर लौट रहे एक देशी पर्यटक का हैण्डबैग बीच रास्ते गिर गया। पर्यटक बाद में अभय कमाण्ड कंट्रोल सेंटर पर पहुंचा और इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आखिरकार बैग का पता लगाया। देशी पर्यटक को उसका बैग सही सलामत लौटा दिया गया। हैंड बैग में 30 हजार रुपए का मोबाइल, नकदी,जरूरी दस्तावेज और जोधपुर-पुणे फ्लाइट का बोर्डिंग पास था।

यह भी पढ़िए – व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीवास्तव का इस्तीफा

दरअसल महाराष्ट्र के पुणे स्थित खराडी निवासी ईश्वर यादव अभय कमांड सेंटर पहुंचा। जहां पर बताया कि वे घूमने के लिए मेहरानगढ़ गए। जैसे ही लौटते समय पावटा पहुंचे। तब उनको हैंड बैग खो गया। तब वे ऑटो चालक के साथ अभय कमांड सेंटर पहुंचे।

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने सीसीटीवी कैमरों में रुट बारीकी से देखे। जहां भाटी चौराहा पर टैक्सी में हैंडबैग गिरते हुए दिखाई दिया। जिसे एक हाथ ठेला चालक ने उठा लिया और रवाना हो गया।

अभय कमांड सेंटर के कांस्टेबल हरि सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां हाथ ठेला चालक की पहचान कर उसे हैंडबैग के बारे में पूछ। उसने बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला। बाद में परिवादी को यह हैण्ड बैग सहीसलामत लौटा दिया गया।