महात्मा गांधी स्कूल के बाहर स्कूटी की डिग्गी से सामान चोरी
- महिने भर पहले की घटना
- अब कराया केस दर्ज
- मोबाइल मिल चुका
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महात्मा गांधी स्कूल के बाहर स्कूटी की डिज्गी से सामान चोरी। शहर के ओलंपिक तिराहा के पास की महात्मा गांधी स्कूल के बाहर से एक युवती की स्कूटी की डिग्गी से कान के टॉप्स, मोबाइल और कुछ रुपए चोरी हो गए थे। महिने भर पहले हुई इस घटना को लेकर अब केस दर्ज कराया गया है। मोबाइल हालांकि कुछ दिन बाद नजदीक खेल के मैदान में मिल गया था।
जिसने मोबाइल चालू किया उसे भी पुलिस ने बुलाकर पूछा मगर अन्य सामान का पता नहीं लग पाया। अब युवती के पिता की तरफ से सरदारपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत माह लूणी के बड़लियां की रहने वाली एक युवती यहां महात्मा गांधी स्कूल में परीक्षा देने आई थी। उसने अपनी स्कूटी को बाहर पार्क किया था। वह वापिस लौटी तब उसकी स्कूटी की डिग्गी से कान के टॉप्स,मोबाइल और कुछ रुपए चोरी हो गए।जिस पर प्रकरण को लेकर पहले गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
मोबाइल के नंबर और इएमआई नंबर को सीआईडीआर पर डाला गया था। कुछ दिन बाद मोबाइल एक्टिवेट बताने लगा। इस पर उसके सिम धारक को बुलाया गया था। मोबाइल को चलाने वाले शख्स ने बताया कि उसे मोबाइल पास मैदान में मिला था। उसने चुराया नहीं था। इधर युवती के पिता फरसाराम का कहना था कि जिस युवक के पास में मोबाइल मिला है,उसी के द्वारा अन्य सामान चुराया गया है। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि उस युवक को फिर से लाकर पूछताछ की गई मगर कोई चोरी जैसे आलामात नजर नहीं आए। युवती के पिता फौजी फरसाराम पिलानिया की तरफ से अब थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।
