Doordrishti News Logo

आईपीएस पीडी नित्या ने संभाला डीसीपी पूर्व का कार्यभार

  • लोग जितना सहयोग करेंगे उतनी अच्छी पुलिसिंग होगी
  • प्राथमिकताएं मुख्यालय वाली होंगी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आईपीएस पीडी नित्या ने संभाला डीसीपी पूर्व का कार्यभार। जम्मू कश्मीर से राजस्थान कैडर में आई आईपीएस पीडी नित्या ने मंगलवार को डीसीपी पूर्व का कार्यभार ग्रहण किया। उनके ज्वाइनिंग के समय डीसीपी पूर्व कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्य भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसीपी पीडी नित्या ने कहा कि संगठित अपराधों पर रोक लगाना और नशे के खिलाफ कार्रवाई कर स्मार्ट पुलिसिंग देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस लाइन को क्लिक कीजिए – 22 किंवटल 68 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

पीडी नित्या ने कहा कि मेरा पिछला अनुभव जम्मू कश्मीर में ज्यादा रहा। राजस्थान में मुझे यह पहले जिले का नेतृत्व मिला है। मेरी अपेक्षा है कि पुलिसिंग है उसे और बेहतर बनाएं, उसे प्रोफेशनल पुलिसिंग लोगों को दे सके। प्राथमिकताएं की बात करें,तो ड्रग्स के अगेंस्ट काम करना, अवेयरनेस लाना,लोगों के साथ ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना रहेगा।

डीसीपी नित्या ने कहा कि क्राइम अगेंस्ट वूमेंस भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। जितने भी गम्भीर अपराध होते हैं उन्हें कितना अच्छा प्रीवेंट कर सकते हैं यह हमारी कोशिश रहेगी। कोई भी बड़ी वारदात नहीं हो, प्रीवेंटिव एक्शन पर काम होगा।

उन्होंने कहा कि हर जगह की पुलिसिंग अलग और चुनौती पूर्ण रहती है। मेरा वहां का अलग अनुभव था। राजस्थान एक शांतिप्रिय और कल्चरल स्टेट है। जोधपुर उसकी एक धरोहर है। कल्चरली साउंड और यहां के लोग भी अच्छे हैं मैं उम्मीद करती हूं कि जैसा कॉरपोरेशन पहले के अधिकारियों को मिला,वैसा ही कॉरपोरेशन हमें भी मिलेगा। अच्छा सहयोग लोग करेंगे उतनी अच्छी पुलिसिंग हम दे पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस पीडी नित्या 2016 बैच की आईपीएस ऑफिसर है और जंमू कैडर से राजस्थान कैडर में ट्रांसफर होकर आई हैं। पीडी नित्या एसएसपी रामबन,एसएसपी पुलवामा और एसएसपी लेह रह चुकी हैं।