एमडीएमएच में ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने की शिकायत के लिए जांच समिति गठित
- जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
- एडीएम शहर प्रथम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। एमडीएमएच में ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने की शिकायत के लिए जांच समिति गठित। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मथुरादास माथुर अस्पताल में ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने के मामले में जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) उदयभानू चारण की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर ट्रेन दो दिन रद्द रहेगी
इस बारे में जोधपुर निवासी संतोष द्वारा अपने पुत्र प्रिंस उम्र 10 साल के हाथ में चोट लगने से उपचार के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल के चिकित्सकों डॉ.शैलेश एवं डॉ.सुशील के विरूद्ध ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने की शिकायत की थी।
इस समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जोधपुर शहर डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत तथा वरिष्ठ आचार्य फिजियोलोजी विभाग, मेडिकल कॉलेज,जोधपुर डॉ.रघुवीर चौधरी को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम उदयभानू चारण ने बताया कि यह समिति आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों में वर्णित समस्त तथ्यों की जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला कलक्टर को शीघ्र प्रस्तुत करेगी।