जिले की 63 ग्राम पंचायतों में होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य
जोधपुर,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम,2011 के प्रावधानों के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना,मिड डे मील, स्वच्छ भारत मिशन में स्वीकृत शौचालय एवं 15 वें वित आयोग की संचालित समस्त कार्यो वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में प्रथम एवं द्वितीय छः माही में वर्ष 2022-23 की प्रथम छः माही के सामाजिक अंकेक्षण माह नवंबर से मार्च 2023 के कार्यक्रम अनुसार संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों का ग्राम सभा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा जिसमें जिले की 21 पंचायत समितियों की तीन-तीन ग्राम पंचायतों में कुल 63 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जायेगा।
ये भी पढ़ें- महिला से दुष्कर्म के बाद बनाया वीडियो,दंपती ने किया ब्लैकमेल
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि यह कार्य चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मिड डे मील (एक विद्यालय का), स्वच्छ भारत मिशन में स्वीकृत शौचालय एवं 15 वें वित आयोग के समस्त कार्यो के रिकार्ड व पत्रावलियों की जांच की जायेगी एवं मौके पर जाकर पूर्ण,अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो को भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड, माप पुस्तिका से मिलान कर अन्तर रिकार्ड किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त वॉल पेटिंग,मस्टररोल,स्टॉक रजिस्टर, परिसम्पति रजिस्टर,रोकड बही,बिल, वाउचर,जॉब कार्ड,नरेगा रजिस्टर 1 से 8 एवं निविदा पत्रावलियों की जांच तथा मजदूरी का भुगतान प्रत्येक श्रमिक से सत्यापन भी सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस कार्य के लिये जिला स्तर से समस्त विकास अधिकारयों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि वे सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाने का समय पर प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन को जानकारी मिल सके। रिपोर्ट ब्लॉक संसाधन व्यक्ति द्वारा ग्रामवासियों की मौजुदगी में ग्राम सभा के दिन 13 जनवरी, 2023 को पढकर सुनाई जायेगी और रिपोर्ट को ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी की जायेगी। इसके बाद समस्त प्रपत्रों सहित रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष प्रभारी द्वारा निदेशक, सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसयटी जयपुर को भेजी जायेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews