केन्द्रीय कारागृह में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
- पौधारोपण व परिंडे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),केन्द्रीय कारागृह में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जोधपुर जिला) पूरण कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर जिला द्वारा एक्शन प्लान मई 2025 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह,जोधपुर में किया गया।
कार्यक्रम में पूरण कुमार शर्मा एवं सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला,डॉ.मनीष हरजाई,अधीक्षक,केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर प्रदीप लखावत ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी क्रम में पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे व घोंसले भी लगवाए गए।
केन्द्रीय कारागृह में विधिक जागरूकता व जैव विविधता शिविर आयोजित
इस अवसर पर पूरण कुमार शर्मा ने उपस्थितजन को वृक्ष लगाने एवं लगाये हुए वृक्षों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिकाधिक वृक्ष रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए,जिससे प्रकृति का संतुलन भी बना रहे एवं उनके द्वारा जैव विविधता के संरक्षण एवं उसे बनाये रखने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला डॉ.मनीष हरजाई ने संदेश दिया कि पर्यावरण का संरक्षण एवं जैव विविधता को बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है,जिसका निर्वहन सभी को करना चाहिए।