Doordrishti News Logo

इनोवा चालक ने फुटपाथ पर सो रहे खाना बदोश को कुचला,जान बची

देर रात जालोरी गेट सर्किल में हादसा

जोधपुर,इनोवा चालक ने फुटपाथ पर सो रही खाना बदोश को कुचला,जान बची।शहर के जालोरी गेट सर्किल पर मंगलवार की देर रात फुटपाथ पर सो रहे एक खाना बदोश को इनोवा कार के चालक ने अपनी चपेट लेकर कुचल दिया। उसका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। कार चालक को भागने का मौका हाथ नहीं लगा। उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है। इधर घायल को उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस इसका नाम पता करने का प्रयास कर रही थी। गाड़ी के अगले पहिए से उसकी जांघ का मांस निकल कर लटक गया।

यह भी पढ़ें – घर में घुसकर चोरी,पकड़े जाने पर चाकू से हमला

सरदारपुरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि जालोरी गेट सर्किल की तरफ जा रही एक कार ने फुटपाथ सो रहे खानाबदोश पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। जांघ से मांस कट गया और लटक गया। इधर घटना के साथ ही आस पास काफी लोगों को जमावड़ा हो गया। इनोवा कार गुजरात पासिंग नंबर की है। उसके चालक को हिरासत में लिया गया है। घायल खानाबदोश का एमजीएच में उपचार चल रहा है। कार का मालिक कौन है इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews