information-given-tt-general-class-tickets-through-atvm-machine

एटीवीएम मशीन द्वारा जनरल श्रेणी के टिकट प्राप्त करने की दी जानकारी

  • जोधपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर लगाए सहायता बूथ
  • यात्रियों को यूपीआई द्वारा टिकट प्राप्त करने के बारे में बताया
  • रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए विशेष अभियान जारी

जोधपुर,एटीवीएम मशीन द्वारा जनरल श्रेणी के टिकट प्राप्त करने की जानकारी दी गई। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जनरल श्रेणी यात्रियों के लिए विशेष अभियान के दौरान मंडल के प्रमुख स्टेशनों जोधपुर,राईका बाग,नागौर, डेगाना,मकराना,मेड़तारोड,जैसलमेर, पाली आदि स्टेशनों पर सहायता बूथ लगाकर एटीवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गई। सहायता बूथ पर कार्यरत कर्मचारीयों द्वारा यात्रियों को एटीवीएम मशीन कैसे कार्य करती है उसके बारे में जानकारी दी। साथ ही यात्रियों को स्वयं द्वारा एटीवीएम मशीन पर यूपीआई व क्यूआर स्कैनर द्वारा भुगतान कर टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- ज़साध्वी संयमनिधि व आत्मरूचि का चातुर्मास मंगल प्रवेश बुधवार को

यात्री स्वयं एटीवीएम मशीन से टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया जानकर खुश हुए। जोधपुर मंडल पर जनरल श्रेणी के यात्रियों पर स्पेशल ड्राइव के दौरान टिकिट प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम कर उनको लाईन में खड़े रहकर टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया की जगह आसान और सरल तरीके से टिकट प्राप्त करने के तरीकों के बारे में समझाया व जागरूक किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि इस ड्राइव में उच्च स्तर के अधिकारियों को जोधपुर स्टेशन पर व अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन पर निरक्षक स्तर के सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को जिनमें ट्रेनों, स्टेशनों में सफाई,पीने के पानी, भीड़भाड़ न हो जैसे विषयों पर निगरानी रखी जा सकें। इसके अतिरिक्त शिकायत निवारण के लिये त्वरित व्यवस्था का प्रावधान किया गया है जिससे किसी भी शिकायत/समस्या का शीघ्र निवारण किया जा सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews