इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर ट्रेन आज व बाड़मेर-गुवाहाटी कल रद्द

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर ट्रेन आज व बाड़मेर-गुवाहाटी कल रद्द। विभिन्न परिचालनिक और तकनीकी कार्यों के कारण इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर सुपरफास्ट रविवार तथा बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़िए – दूधिया रोशनी में नहाया रेलवे स्टेडियम

डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार जयपुर मंडल पर हिरनोदा- फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेन 12465,इंदौर-भगत की कोठी का रविवार को इंदौर से भगत की कोठी स्टेशनों के मध्य संचालन रद्द रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ के तहत अपरिहार्य कारणों से 15631, बाड़मेर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 3 फरवरी सोमवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।