भारत – आस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट

आस्ट्रेलिया, मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-आस्ट्रेलिया के मध्य खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारत ने अपनी पकड़ बनाए रखी। पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बाद भी भारतीय टीम के 5 विकेट शेष है। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त बनाई।ऑस्ट्रेलिया की आक्रमक गेंदबाजी का जवाब देते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए गेंदबाजों को गलती करने पर मजबूर किया और ढ़ीली गेंदों पर प्रहार किया। 36/1 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत की शुरुआत धीमी रही मगर अंत तक भारत ने अच्छी गति से रन बनाए। दूसरे दिन गिल और पुजारा ने 25 रन और जोड़कर अपने विकेट खो दिए। भारत ने 64 रन पर 3 विकेट खो दिए थे,कप्तान आजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने पारी को संभालते हुए 52 रनों की साझेदारी की मगर सैट हो चुके विहारी ने स्वीप शॉट खेलने के चक्कर मे 21 रन बना कर अपना विकेट गंवा दिया। विहारी के बाद बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने आक्रमक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुछ अच्छे शॉट्स खेले पर वो भी सैट होने के बावजूद 29 रन बना कर आउट हो गए। आजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा और टीम को 82 रनों की बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई, रहाणे का यह 12 वां टेस्ट शतक तथा मेलबॉर्न में यह उनका दूसरा शतक है। जब रहाणे 73 रन पर खेल रहे थे तब स्टीव स्मिथ ने उनका कैच टपका दिया और भी ऐसे कई मौके बने पर ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स उन्हें भुना नही पाई और रहाणे ने अपना शतक पूरा किया। बल्लेबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा ने उनका बखूबी

साथ दिया और दोनों के बीच छटे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी कर 45 रन बनाए पर अपना अर्ध शतक से चूक गए, पुजारा ने 17 रन बनाए, कप्तान रहाणे 104 रन और जडेजा 40 रन बना कर अभी भी क्रीज पर डेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए दिन ठीक ठाक रहा और दूसरे दिन भारत की पारी नही समेट पाए,स्टार्क ने 2, कम्मिन्स 2 व ल्योन ने 1 विकेट लिया। दूसरे दिन पिच में उछाल व टर्न देखने को मिला जो भारत के लिए अच्छे संकेत रहे, दूसरे दिन मेलबॉर्न में धूप देखने को नही मिली और बीच-बीच में बारिश होने के कारण खेल को 30 मिनट के लिए बढ़ाया गया, लेकिन 91.3 ओवर में बारिश होने के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।