demonstration-of-students-at-the-collectorate-rasuka

कलेक्ट्रेट पर छात्रों का प्रदर्शन, आरोपियों की संपत्ति नष्ट करने के साथ रासुका लगाने की मांग

पेपर लीक प्रकरण

जोधपुर,प्रदेश में चल रही भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक का प्रकरण अब तूल पकड़ते जा रहा है। छात्रों में पेपर लीक को लेकर आक्रोश बढऩे लगा है। बुधवार को कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों के नेताओं ने सभा की और इसमें अब रासुका लगाने की मांग की। छात्रों ने मांग रखी कि पेपर लीक करने वाले दोषियों की संपत्ति का नष्ट करना चाहिए,किराए की बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जा रहा है जो सही नहीं है। जबकि आरोपियों की ही बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जाए। पेपर लीक में 95 लोगों को पकड़ा गया मगर उनमें से 90 बाहर आ गए। आखिर कब तक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें- वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी तक बढ़ाया

एकीकृत महासंघ के उपेन यादव के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने रैली निकाली और बाद में कलेक्ट्रेट पर सभा करने के साथ प्रदर्शन किया। यादव ने राज्य सरकार से पेपर लीक प्रकरण को लेकर रासुका लगाने की मांग की। सीबीआई जांच के साथ ही आरोपियों की संपति पर आजीवन प्रतिबंध लगाने को कहा। भर्ती परीक्षा में छात्रों के पेपर लीक को लेकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews