ब्रिस्बेन, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए व भारत के सामने 328 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 4 रन बनाए व बारिश के कारण मैच को जल्दी समाप्त कर दिया गया। भारत को मैच जीतने के लिए 324 रनों की दरकार है। भारत के पास केवल एक दिन है, ऑस्ट्रेलिया में इतने लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है,ऐसे में मैच के ड्रा होने के आसार नजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों ने पारी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े ओपनर वार्नर ने 48 रन व हेररिस ने 38 रन बनाए, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सर्वाधिक 55 रन बनाए व ग्रीन के साथ पांचवे विकेट के लिए 73 रन जोड़े ,पहली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज लाबुशेन 25 रन बनाकर आउट हुए,ग्रीन ने 37, कप्तान टीम 27, स्टार्क 1,ल्योन 13, हेजलवुड 9, वेड 0 रन बनाए व कम्मिन्स 28 रन बना कर नाबाद रहे।
भारत दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ऑलऑउट करने में सफल रही। मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे मैच में ही ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 5 विकेट प्राप्त किए, शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट व सुन्दर ने 1 विकेट लिया।
टी ब्रेक के समय भी बारिश के कारण मैच में विलंब हुआ था और आखिरी सेशन में भी बारिश के कारण चौथे दिन का मैच समाप्त करना पड़ा, ओपनर रोहित शर्मा ने 4 रन बनाए व गिल ने अभी खाता भी नही खोला है।