जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, नव शिक्षा समाज और सर प्रताप लॉ कॉलेज तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सर प्रताप लॉ कॉलेज में संपन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर व सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद और चिकित्सा विभाग ने मिलकर 10 शिविरों में कुल 2250 कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन की डोज आमजन को निशुल्क: लगवाई। नव शिक्षा समाज अध्यक्ष गिरीश माथुर ने बताया की कॉलेज के विध्यार्थीयोँ, स्टाफ सदस्यों और आमजनों को कुल मिलाकर 500 को पहली और दूसरी डॉज कोवैक्सीन की लगाई गई।

भारत विकास परिषद कोविड-19

गिरीश माथुर अध्यक्ष नव शिक्षा समाज, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा डॉ प्रभात माथुर (अध्यक्ष),
सुरेशचन्द भूतड़ा (सचिव) अजय माथुर (सहसचिव),नव शिक्षा समाज के उपाध्यक्ष अनिल माथुर, सचिव दिन दयाल माथुर, सर प्रताप महाविध्यालय गवर्निंग बॉडी सदस्य दलपत सिंह खीचीं, कॉलेज डायरेक्टर एसएस राठौड़, खुशबु माथुर,अंकुर माथुर, अनीश माथुर, उपस्थित थे। डॉ सिद्दार्थ सिंह (जोनल इंचार्ज शास्त्री नगर), डॉ तेजस मित्तल( इंचार्ज सरदारपुरा), कुलदीप सिंह( जोनल असिस्टेंट), विकास, आक़िल अंसारी, आर्शी परवीन, शिल्पा, आर्शी, हेमलता और शशिकला ने चिकित्सा सम्बंधी सेवाएं दी।

ये भी पढें – जोधपुर से जैन साध्वी का दिनदहाड़े अपहरण, फतेहपुर सीकरी में अपहृर्ता पकड़े

ददूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews