जोधपुर, अपर जिला कलक्टर प्रथम मदन लाल नेहरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार सांय स्वंतत्रता दिवस आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम प्रथम एमएल नेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को अत्यंत गरियामय व सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए समस्त विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।

बैठक मे राष्ट्रीय पर्व के तहत जेडीए को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में समुचित लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके आयोजित कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उच्चस्तरीय कार्यक्रम हो।

independence day event meeting

एडीएम सिटी सत्यवीर यादव ने मानसून को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए नगर निगम को हेंड सेनिटाईजर तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को समारोह स्थल उम्मेद राजकीय स्टेडियम में साफ सफाई को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

टेंट की व्यवस्था, अतिथियों व दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, परेड, मंच व्यवस्था, ध्वनि विस्तार संबंधी व्यवस्था, निमंत्रण पत्रों के मुद्रण , रिहर्सल आदि व्यवस्थाओं पर विभिन्न विभागों से चर्चा की। बैठक मे एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीए सिटी सत्यवारी यादव, एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा, सीईओ जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव सहित नगर निगम, जेडीए, डिस्कॉम, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढें – जाको राखे साईयाँ मारि सके न कोई..

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews