increase-1-1-second-sleeper-compartment-in-2-pairs-of-trains-2

2 जोड़ी ट्रेनों में बढाये 1-1 द्वितीय शयनयान डिब्बे

जोधपुर,रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री भर को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 1-1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 14804/ 14803, साबरमती-जैसलमेर- साबरमती ट्रेन में साबरमती से 22 से 30 अप्रैल तक एवं जैसलमेर से 23 अप्रैल से 1मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इसी प्रकार गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 22 से 30 अप्रैल तक एवं साबरमती से 24 अप्रैल से 2 मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर रेल मंडल ने खरीदी 40 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-जम्मूतवी-ट्रेन का 22 अप्रैल से गोटन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 19225,जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जो 22 अप्रैल से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह गोटन स्टेशन पर 07.43 बजे आगमन एवं 07.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226,जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 21अप्रैल से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह गोटन स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews