जोधपुर, एमएसएमई-विकास संस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 25 व 26 फरवरी 2021 तक दो दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोधपुर में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना उद्योग लगाने हेतु अपनी इच्छा शक्ति प्रबल रखने के लिए प्रेरित किया और प्रशिक्षणार्थियों को इमानदारी से योजनाबध परिश्रम कर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सलाह दी कि एक उद्यमी जीवन भर उद्यमी रहता है वह कभी भी सेवानिवृत नहीं होता जबकि सरकारी सेवा में कार्य करने वाले कर्मचारी अपनी समयावधि पूरी करने के बाद सेवानिवृत हो जाते हैं।
एक उद्यमी बहुत सारे लोगों को रोजगार देने का माध्यम बनता है जबकि एक सरकारी कर्मचारी स्वयं का ही रोजगार प्राप्त करता है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एमएसएमई- विकास संस्थान, जयपुर के सहायक निदेशक फूल सिंह ने कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में आए अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया और बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थाऩ, जयपुर द्वारा आयोजित इस शिविर का मूल उद्देश्य भावी व विद्यमान उद्यमियों को विभिन्न परियोजनाओं पर तकनीकी व आर्थिक पहलूओं पर मार्गदर्शन प्रदान करना है।
संस्थान द्वारा इसके लिए समय-समय औद्योगिक विकास की गतिविधियां जैसे औद्योगिक प्रोत्साहन अभियान, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम, निर्यात संवर्द्धन व विणपन पर प्रबंधकीय विकास कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाते हैं। इसी श्रृंखला में संस्थान द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए उद्योग लगाने की जानकारी और वित्तिय सहायता संबंधित एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस दो दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक एस.एल. पालीवाल ने भावी उद्यमियों, प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से इसमें अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इस योजना में 15 से 35 प्रतिशत सब्सिड़ी प्रदान की जाती है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उठाकर भी भावी उद्यमी अपना उद्योग स्थापित कर सकते है।
राजेन्द्र अग्रवाल अग्रणीय जिला बैंक प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंको से वित्तिय सहायता प्राप्त करने के लिए जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना और पीएमईजीपी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। किरण वीएन सहायक निदेशक डीसी हैण्डीक्राफ्ट जोधपुर ने प्रशिक्षणार्थियों को अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तुत जानकारी दी। एमएसएमई-विकास संस्थान जयपुर के सहायक निदेशक दिनेश चन्द सोनी ने एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उद्यम पंजीकरण के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।
इस अवसर पर जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं जोधपुर टेक्सटाईल हैण्ड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बाहेती विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपना बहुमूल्य अनुभव साझा कर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आज के कार्यक्रम के अंत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोधपुर के प्रिंसिपल इंद्राराम गेंवा ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त संस्थान के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।