नागोरी गेट थाने के नए भवन का लोकार्पण

जोधपुर,कमिश्नरेट के नागौरीगेट थाने के नए भवन का रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुली लोकार्पण किया। राज्य सरकार द्वारा नागौरीगेट थाने के नए भवन की वित्तिय स्वीकृति साल 2017 में दी गई थी। जिस पर थाने के तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया गया था। जिसके निर्माण में लाखों रुपए का खर्च आया।

नागोरीगेट थाने के नए भवन का लोकार्पण

दूसरी ओर राज्य सरकार की बजट घोषणा 2019-20 के अनुसार कमिश्नरेट के प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष की घोषणा की गई थी। जिस पर रविवार को ही मंडोर, उदयमंदिर व महामंदिर थाने के स्वागत कक्ष का लोकार्पण सीएम गहलोत ने किया। इसी प्रकार पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में रविवार को पर्यटक स्वागत केंद्र के भवन के एक हिस्से में पुलिस थाना पर्यटक का विधिवत शुभारंभ किया गया।

नागोरी गेट थाने के नए भवन का लोकार्पण

ये भी पढ़े – शिविर के अतिथि आरएएस अधिकारी ने स्वयं किया रक्तदान

Similar Posts