मारवाड़ मुस्लिम सोसायटी एवं ओएनजीसी ने कराये शेड और फर्श निर्माण कार्य

जोधपुर, राबाउमावि राजमहल में लगाए शेड और चौक में लगाए गए मार्बल का लोकार्पण शहर विधायक मनीषा मनवार ने किया। विद्यालय में हाल ही में शेड और मार्बल का कार्य ऑइल एंड नेचुरल गैस कम्पनी और मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से करवाया गया था।

लोकार्पण के इस अवसर पर विधायक पंवार ने कहा कि वे इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं। इस कारण वे अपने को गौरवशाली अनुभव कर रही है। राज महल विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि वे शीध्र ही अपने विधायक कोष से विद्यालय में विकास कार्य करवायेंगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने कहा कि सरकारी विद्यालय में उपलब्ध कराये जा रहे है इन भौतिक संसाधनों से यहां पहले से उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ शिक्षक विद्यालय को निजी विद्यालयों से श्रेष्ठतर बनायेंगे।

Click here 👆

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा जोधपुर भल्लुराम खींचड ने कहा कि ओएनजीसी और मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी विद्यालयों में कराये जा रहे कार्य समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्ग तक शिक्षा का उजाला पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे।

सीबीईओ जोधपुर शहर इंसाफ खां जई ने इस अवसर पर कहा कि हम ऐसी भामाशाह संस्थाओं के शुक्रगुजार है। इससे प्रेरणा प्राप्त करके और भी विकास कार्य सरकारी विद्यालयों में होंगे ।

मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि यदि सरकारी विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाये तो ये निजी विद्यालयों से भी आला दर्जे के विद्यालय सिद्ध होंगे, इसी सिद्धान्त पर चलकर उनकी सोसायटी शहर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में विकास कार्य करवा रही है और आगे भी करवायेंगी।

राबाउमावि राजमहल की प्राचार्या शोभा जांगिड़ ने कहा कि राजमहल विद्यालय शहर का सबसे पुराना बालिका विद्यालय है। यह अब पुनः अपने पुराने गौरव की प्राप्ति के मार्ग पर है। बस गुजारिश यह है कि विधायक, भामाशाह और एनजीओ अपनी तरफ से भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव सहयोग करें।

सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुन्दडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, शरीआ बैंक के अध्यक्ष फिरोज अहमद काजी, क्षेत्रीय पार्षद फिरदौश, पार्षद प्रतिनिधी मोहम्मद वसीम, लियाकत अली रंगरेज, हुकम सिंह, रविन्द्र सिंह, रूपेश पंवार सहित कई गणमान्य लोग व राजमहल स्कूल समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम कोरोना गाईडलाईन के अन्तर्गत सुरक्षा मानको के साथ सम्पन्न हुआ।

>>> उज्जवला योजना के नाम पर सात लोगों से ठगी के दो आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार