in-view-of-festivals-additional-coaches-will-be-increased-in-20-pairs-of-trains

त्योहारों के मद्देनजर 20 जोड़ी रेलों में बढाए अतिरिक्त कोच

त्योहारों के मद्देनजर 20 जोड़ी रेलों में बढाए अतिरिक्त कोच

जोधपुर,रेलवे द्वारा आगामी त्यौहार व छठ पूजा पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 20 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार इन गाड़ियों में कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

1- गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर रेल में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 थर्ड एसी,2 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2- गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेल में जोधपुर से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 4 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक 2 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3 -गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक एवं दादर से 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 2 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4 -गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं दादर से 2 अक्टूबर से 1दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5 -गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं इंदौर से 4 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6 -गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेल सेवा में इंदौर से 2 अक्टूबर से 1दिसम्बर तक एवं जोधपुर से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7 -गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक एवं कोलकाता से 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

8 -गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
2 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक एवं पुरी से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9- गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक रेलसेवा में बीकानेर से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10- गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

11- गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

12- गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

13- गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

14- गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं जैसलमेर से 2 अक्टूबर से 1दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

15- गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं साबरमती से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

16- गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से
5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तथा कोयम्बटूर से 8 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक 1 सैकण्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

17- गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक एवं दिल्ली से 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

18- गाड़ी संख्या 20489/20490, बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 1अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं जयपुर से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

19- गाड़ी संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से 3 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक तथा भगत की कोठी से 6 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 1थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढातरी की जा रही है।

20- गाड़ी संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से 1अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक तथा बीकानेर से 4 अक्टूबर से 1नवम्बर तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts