बसेटा समाज के रक्तदान शिविर में 51 युवाओं ने किया रक्तदान
जोधपुर, बसेटा विकास सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को अष्टम रक्तदान शिविर का आयोजन पालरोड स्थित रावणा राजपूत समाज, शिव प्याऊ व बगीची, पाल रोड पर किया गया। समिति सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि इस शिविर में 51 युवक-युवतियों ने मिलकर रक्तदान किया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी,नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, बाबा रामदेव समाज संस्थान अध्यक्ष करण सिंह राठौड़, राजस्थान धोबी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया लाल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल बाणियाँ उपस्थित थे।
समिति द्वारा अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी रक्त दाताओं को समिति की तरफ से हेलमेट व मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, सुरेश बाणियाँ, रमेश बामणिया, हरीश राठौड़, अशोक बाणियाँ, प्रेम हल्दानिया,अशोक कुमार बड़ोलिया, राकेश तंवर,प्रकाश चौहान,अनिल बाणियाँ, रवि कुमार भाटी,प्रेमचंद चौहान,धर्मदास राठौड़ पुखराज बड़ोलिया, महेंद्र भाटी, ललित भाटी, रिंकू भाटी, बिट्टू डागर व सुनीता बाणियाँ आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews