प्रभारी सचिव डॉ.जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने ग्रामीण एवं शहरी शिविरों का किया निरीक्षण
- लूणी विधायक ने किया शिविर का अवलोकन
- कैंप का उद्देश्य हर जन तक पहुंचे लाभ
- शिविर व्यवस्थाओं को देखा
- लाभार्थियों से संवाद कर लिया फीडबेक
- अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
जोधपुर,प्रभारी सचिव डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय ने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंपों के साथ ही प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया और शिविर गतिविधियों तथा प्रगति की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं एवं कार्य संपादन का अवलोकन किया। दौरे में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम डॉ.भास्कर बिश्नोई उनके साथ थे। प्रभारी सचिव ने नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण के स्थाई एवं अस्थाई कैंप का अवलोकन किया। शहर के उम्मेद स्टेडियम में लगे स्थाई कैप का भी अवलोकन किया। इन शिविरों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शिविर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद करते हुए फीडबेक लिया। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में लाभार्थियों के साथ आए परिजन से भी सरकार द्वारा संचालित इन शिविरों तथा योजनाओं के बारे में बातचीत की और आम जन से फीडबेक लिया।
ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया गंगलाव तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन
लूणी विधायक व प्रभारी सचिव ने किया लूणी कैंप का अवलोकन
लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई एवं प्रभारी सचिव ने लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लूणी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया और शिविर गतिविधियों की जानकारी ली। लूणी विधायक विश्नोई ने कैंप में आए लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर आम व खास का अधिकार है,जनता को लाभ का राहत देने की मंशा से शुरू हुए यह कैंप आज जन जन का कल्याण कर रहे हैं। प्रभारी सचिव डॉ.जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने शिविरों का अवलोकन किया और संबंधितों को निर्देशित किया कि इन शिविरों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करवाना सभी का संयुक्त दायित्व है। उन्होंने कहा कि शिविरों से संबंधित सफलता की कहानियों तथा इनके डॉक्यूमेंटेशन पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews