प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने न्यूरूप नगर का रात को किया दौरा
अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
जोधपुर,अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ, उप निवेशन,कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभागीय राज्य मंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार रात जोधपुर शहर के अतिवृष्टि प्रभावित न्यू रूपनगर पहुंच कर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत गतिविधियों के साथ ही सम सामयिक हालातों का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री ने क्षेत्रवासियों से बातचीत की और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली और इस बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बस्तीवासियों ने प्रभारी मंत्री को अतिवृष्टि से हुए विभिन्न प्रकार के नुकसान के बारे में बताया और अतिवृष्टि की स्थिति में जलभराव के कारणों से अवगत कराया।
डॉ. सुभाष गर्ग ने क्षेत्रवासियों से धैर्य और संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ राहत में जुटा हुआ है। उन्होंने जल भराव क्षेत्र से सक्शन पंपों द्वारा निरन्तर किए जा रहे जल निकासी कार्य देखा।प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पूर्ववत स्थिति बहाल करने की दिशा में हो रहे रेस्क्यू कार्यों के पूर्ण होने तक मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की जाए।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को सीवरेज तथा ड्रैनेज प्रबन्ध को सुधारते हुए सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए और कहा कि शहर में इनकी व्यवस्थाएं इस तरह बेहतर बनाई जाएं कि इस प्रकार की स्थितियां दुबारा सामने न आएं। इस प्रकार की समस्याओं के निर्णायक समाधान के लिए स्थायी और ठोस कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जाना जरूरी है।
इस दौरान शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर कुन्ती देवड़ा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,जेडीए आयुक्त अवधेश मीणा,नगर निगम उपायुक्त आकांक्षा बैरवा,नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संपत मेघवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews