देवनगर में अवैध कपड़ा धुलाई की इकाई सील,150 थान कपड़ा और ट्रक सीज

जोधपुर, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली के पारित आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) जयपुर के आदेशानुसार गठित एसटीएफ टीम द्वारा देवनगर में अवैध कपड़ा धुलाई की इकाई को सील किया गया। फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर केस बनाया गया। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार के निकट सुपरविजन में एसआई जयसिंह के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सरदार पटेल कॉलोनी देवनगर में कपड़े धुलाई की अवैध औद्योगिक इकाई को सील किया गया। इसमें सरदार पटेल नगर पाल रोड निवासी रूपाराम पुत्र बागाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया। वह अपने भूखण्ड में पानी की होदिया बनाकर अवैध कपड़ा फैक्ट्री संचालित करता हुआ पाया मिला। जिसके अन्दर एक पानी की ट्यूबेल, एक पैडिग मशीन और कपड़ा धोने के लिए सात पानी के कुंड बने हुए थे। कपड़े के कुल 150 थान मिले। जिसमें से 11 पानी के कुंड में मिले, 59 थान धोकर फैक्ट्री परिसर में पड़े थे। यहां पर एक ट्रक को भी जब्त किया गया। जिसमें भी 80 थान मिले। इस पर उसके खिलाफ देवनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया। इस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल सीताराम, तगाराम, तुलछाराम एवं अशोक कुमार साथ थे।

Similar Posts