अवैध स्प्रिट सप्लायर राणाराम विश्नोई व कंवरराज सिंह गिरफ्तार

  • आबकारी निरोधक दल की सघन रेड
  • 3 महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज कर व्यापक कार्यवाही की गई

जोधपुर,अवैध स्प्रिट सप्लायर राणाराम विश्नोई व कंवरराज सिंह गिरफ्तार। अवैध शराब,स्प्रिट फैक्ट्री की धरपकड़ के अभियान के तहत आबकारी विभाग ने रेड मारी जिसमे अवैध स्प्रिट सप्लायर राणाराम विश्नोई व कंवरराज सिंह गिरफ्तार को मौके से गिरफ्तार किया है,एक अभियुक्त प्रशान्त सिंह उर्फ पप्पूसिंह मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- ज्वैलर नवीन सोनी से 1.37 लाख की धोखाधड़ी

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर रामचन्द कडेला एवं आबकारी अधिकारी पोमाराम के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अन्जुम ताहिर सम्मा एवं सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल जिला जोधपुर के कार्य क्षेत्र में 8 जुलाई को सघन रेड के दौरान आबकारी निरोधक दल जोधपुर पश्चिम एवं जोधपुर ग्रामीण में 3 महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज कर दो अवैध मदिरा फैक्ट्री,दो चौपहिया वाहन, कुल 250 लीटर स्प्रिट,9 कागज कार्टनों में कुल 108 बोतलें नकली अंग्रेजी शराब भरी,3 कार्टनों में भरे कुल 144 पव्वे नकली देशी शराब,2 हस्त चलित पव्वा ढक्कन पैकिंग मशीनें, कुल 26 पोलिथिन की बड़ी थैलियों में भरे कुल 13500 प्लास्टिक के खाली पव्वे,600 ढोलामारू देशी शराब के लेबल, 1500 आरएमएल पव्वों के ढक्कन, 1000 गत्ता कार्टन,160 स्टीकर, 1100 ढक्कन ढोलामारू देशी शराब के,2 टेपरॉल बरामद कर दो अभियुक्त राणाराम विश्नोई निवासी भाटेलाई पुरोहितान,कंवराज सिंह निवासी मालुंगा मथानिया जोधपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त प्रशान्त सिंह उर्फ पप्पूसिंह निवासी केतु मदा मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- युवक ने फंदा लगाकर दी जान

कार्यवाही में जिले के प्रहराधिकारी लालाराम चौधरी,गोरधनराम,हरिराम जाट,जमादार दीपसिंह,सिपाही जगदीशराम, नेमीचन्द,मोहनसिह, भीकाराम,परमाराम,प्रेमसिह,मेहराम राम ने सम्मिलित रहकर महत्त्वपूर्ण कार्यवाही को अन्जाम दिया। सहायक आबकारी अधिकारी(निरोधक दल) जोधपुर हुमकसिंह सोढा ने बताया कि अभियुक्त राणाराम विश्नोई को 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखकर गहन पूछताछ की गई, जिससे अन्य सहयोगी अभियुक्तों के नाम तफ्तीश में सामने आये हैं। अभियुक्त राणाराम विश्नोई अन्य थानों में भी वांछित अभियुक्त है,जिसकी सूचना सम्बन्धित पुलिस एवं आबकारी थानों को दी गई, जहां से अग्रिम कार्यवाही द्वारा अभियुक्त राणाराम को प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews