अवैध रिफिलिंग का सामान और 5 सिलेंडर जब्त
जोधपुर,अवैध रिफिलिंग का सामान और 5 सिलेंडर जब्त।भगत की कोठी थाना पुलिस ने रसद विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें – संकट दूर करने का काम करता है सुंदरकांड का पाठ-सोमेश्वर गिरी
भगत की कोठी थाने के एएसआई हनुवंत सिंह की अगुवाई में कांस्टेबल रामूराम और दौलाराम ने रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक महिमा जैन के साथ ओम कॉलोनी के बाहर अनिल किराणा स्टोर संचालक पवन कुमार शर्मा से पांच गैस सिलेंडरों व उसमें रिफिल लगाकर गैस निकालने की सामग्री जब्त की।