जोधपुर, कमिश्ररेट पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे कुछ बदमाशों को पकड़ा है। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई पप्पाराम ने पूर्वी पाल विस्तार योजना में शोभावतों की ढाणी के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे गोकुल धाम कुड़ी निवासी मोजेशलाल पुत्र केरोल प्यारेलाल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उससे किंग फिशर स्टोर की 48 बोतल, टू बोक स्ट्रांग बीयर की 30 बोतल, किंग फिशर के 18 कैन, ग्रीन लेवल बिहस्की के 8 पव्वे, ऑफिसर चाइस के 11 पव्वे, मैगडावल नम्बर वन के 10 पव्वे, काउण्टी क्लब विहिस्की के 1221 पव्वे, रॉयल क्लासिक विहस्की के पाउच 96 पव्वे, देशी शराब के 96 पव्वे, देसी मदिरा 96 पव्वे, ग्लोबल नींबू स्पेशल स्ट्रीम देशी मदिरा के 48 पव्वे, व्हाइट लेस वोदका के 41 पव्वे जब्त किय गए। इधर चाखू थानाधिकारी जमील खां ने रोहिणा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में रोहिणा निवासी लाधूराम पुत्र पूनाराम जाट को पकड़ कर उसके पास से 385 पव्वे जब्त किए।

ये भी पढें – मानसिक तनाव में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews