जोधपुर, महात्मा गांधी जयंती पर घोषित ड्राई डे पर आज अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। जिला पूर्व की स्पेशल टीम और मंडोर पुलिस ने संयुक्त रूप से ओम नगर मिरासी कॉलोनी में एक व्यक्ति के पास से देशी व अंग्रेजी बीयर के कार्टन जब्त किए। उसे आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर अब पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि ड्राईडे पर पुलिस को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए। इस पर मुखबिरी सूचना पर जिला पूर्व की स्पेशल टीम के प्रभारी दिनेश डांगी और मंडोर थाने के एसआई किसनाराम आदि ने ओम नगर मिरासी कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बेचने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी और मिरासी कॉलोनी ओम नगर निवासी पिंटू आचार्य पुत्र चांदमल को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन पेटी देशी मदिरा और 8 पेटी अंग्रेजी बीयर और केन जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews