अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर नकेल,लगने लगी ऑटो चालकों की लाइन
गैस हादसा
- ऑटो चालकों पर बना रोजी रोटी का संकट
- घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है
जोधपुर,शहर में शनिवार को कीर्ति नगर में हुए हृदय विदारक हादसे में पांच लोगों की मौत पर प्रशासन अब सर्तक होता दिख रहा है। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर नकेल डाली गई है। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले कई लोग तो भूमिगत हो गए हैं। पकड़े जाने के डर से दुकानें बंद कर बैठे हैं। ऐसे में अब गैस चालित ऑटो एवं अन्य वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालकों के लिए रोजी रोटी का संकट बन गया है। घंटों लाइन में लग कर भी गाडियों में गैस नहीं भरी जा रही है।
शहर के डीजल शेड रोड पर आज सुबह से ही गैस चालित ऑटो की लंबी कतार देखी गई। ऑटो चालक गाडियों में गैस भरवाने के लिए आतुर देखे गए, मगर यहां पेट्रोल पंप पर एलपीजी का स्टॉक ही खत्म हो गया।
अब रिफिलिंग के अवैध ठिकाने बंद से हो गए हैं। ऐसे में गैस की मांग बढ़ी तो पंप पर गैस ही खत्म हो गई। गैस भरवाने उमड़े ऑटो की लंबी कतार और गैस भंडार समाप्त होने से स्पष्ट हो गया कि शहर में गैस का अवैध कारोबार किस कदर फैला हुआ है।
हजारों लीटर खपत बढी
जानकारी के अनुसार एक पंप पर ही करीब तीन हजार लीटर खपत बढ़ गई। यानि अब तक इतने लोग अवैध रूप से अपने ऑटो में घरेलू गैस भरवा रहे थे। शनिवार को अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने के दौरान आग लगने व धमाके होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग झुलस गए। इसके बाद पुलिस ने अवैध रिफिलिंग के खिलाफ शहर में अभियान छेड़ दिया। ऐसे में अवैध रिफिलिंग करने वाले सारे लोग अपना कारोबार बंद कर बैठ गए। इस कारण सारा दबाव एलपीजी पंप पर बढ़ गया। दोपहर तक ऑटो चालकों की लंबी कतारें और गैस भरवाने के लिए ऑटो चालक काफी चिंतित नजर आ रहे थे। उनके रोजी रोटी का संकट बन गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews