अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा,गैस टंकियां व सामग्री जब्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा, गैस टंकियां व सामग्री जब्त। शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने पांचवीं रोड ईदगाह रोड पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के कारोबार को पकड़ा। दो हॉकरों को पकडऩे के साथ घरेलु गैस सिलेण्डर और अन्य सामग्री को जब्त किया गया। पुलिस ने इस बारे में ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें – नामी कंपनियों के नाम से नकली घी बेचने वाला व्यापारी गिरफ्तार

प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार पांचवीं रोड ईदगाह रोड पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने वहां रेड देकर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कारोबार में लगे दो हॉकरों शेरगढ़ के भावना नगर निवासी हनुमानाराम पुत्र पांचाराम एवं बुधनगर जालेली नायला निवासी कानाराम पुत्र मादाराम विश्रोई को पकड़ा गया। पुलिस ने घटना स्थल से 101 गैस सिलेण्डर और अन्य सामगी को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।