संदिग्ध बाइक सवार युवकों के पास मिली अवैध देशी पिस्टल
जोधपुर(डीडीन्यूज),संदिग्ध बाइक सवार युवकों के पास मिली अवैध देशी पिस्टल। शहर की बनाड़ पुलिस ने नांदड़ा फांटा पर संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रोककर तलाशी ली। युवकों के पास में अवैध देशी पिस्टल मिली। इस पर दोनों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
महाराष्ट्र के लिए भेजे 367 कट्टे मूंगफली चालक ने रास्ते में किया खुर्दबुर्द
बनाड़ थाने के एसआई राजूराम मय टीम नांदड़ाफांटा के पास में नाका बंदी पर लगे हुए थे। तब क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक नजर आने पर उस पर सवार युवकों को रोका गया और तलाशी ली गई। युवकों के पास में एक देशी पिस्टल मिली। इस पर युवकों सिपाहियों का बास बिलाड़ा निवासी इस्लाम खां पुत्र सरदार खां एवं बस स्टेण्ड के पीछे बिलाड़ा निवासी सोहेल पुत्र मदद अली को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से हथियार के संबंध में अब पूछताछ की जा रही है।